गाजीपुर में सीवर कार्य के लिए खुदाई कर छोड़ी गई सड़क, लोगों ने किया चक्काजाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुजावलपुर चौराहा पर सीवर कार्य के लिए की गई खुदाई से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा अधूरा छोड़े गए काम से करीब 250 घरों के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कड़ी धूप में स्कूली वाहन भी जाम में फंस गए और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। सीवर कार्य के लिए की गई खुदाई से सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। कई बार पशु भी इसमें फंस जाते हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से निकालना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो तीसरे दिन बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आसिफ खां, वरिष्ठ छात्र नेता बब्लू खां समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहे। करीब 45 मिनट चले इस चक्काजाम से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।