Today Breaking News

गाजीपुर में 80 हजार का बिना बिल सीमेंट जब्त, बिहार ले जाया जा रहा था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के ताडीघाट बारा नेशनल हाईवे पर वाणिज्य कर विभाग ने आज सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर प्रतिमा राय के नेतृत्व में राज्य कर अधिकारी सचल दल ने कर चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया।
टीम ने 200 बोरी सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया। चालक के पास माल से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले। जब्त किए गए सीमेंट की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। सचल दल ने ट्रैक्टर को सुहवल थाने में सीज कर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार यह सीमेंट बिहार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। विभाग की टीम अब इस मामले में संलिप्त व्यापारी की तलाश कर रही है। कार्रवाई के दौरान बिहार जाने वाले हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। कई वाहन चालक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर वहां से चले गए।


स्थानीय लोगों के अनुसार, बिहार सीमा से जुड़े होने के कारण इस हाईवे पर रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है। इनमें से कई वाहन टैक्स चोरी में लिप्त रहते हैं। सुहवल थाने के प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने पुष्टि की कि टैक्स चोरी में संलिप्त सीमेंट लदे ट्रैक्टर को थाने में रखा गया है।
 
 '