UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कई पदों पर होगी सीधी भर्ती, आवेदन शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विभागों में कुल 50 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। यह भर्ती विभिन्न विभागों में विशेषज्ञों और शिक्षाविदों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए की जा रही है।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि नौ जून है। आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 16 जून तथा अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है। यह भर्ती आयुष (यूनानी और होम्योपैथी), पशुधन विभाग, दुग्धशाला विकास, संस्कृत निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और संग्रहालय निदेशालय सहित कुछ अन्य विभागों में होगी।
आयुष (यूनानी) विभाग में प्राध्यापक (स्पेशलिस्ट) के 11 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें ऐन उज्न अनफ हलक व असनान के पांच, इल्मुल जराहत के तीन, तशरीहुल वदन के दो और मोआलेजात का एक पद शामिल है। इसी तरह, आयुष (होम्योपैथी) विभाग में चार पदों प्रोफेसर आर्गेनन आफ मेडिसिन, प्रोफेसर रेपरटरी, प्रोफेसर मटेरिया मेडिका व प्रोफेसर फार्मेसी के एक-एक पद पर भर्ती होगी।
रीडर के 12 पदों पर होगी भर्ती
इसके साथ रीडर के 12 पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जिनमें औषध साभ्यास के पांच, पैथोलाजी और सर्जरी के दो-दो, तथा विधि शास्त्र एवं विष विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान और स्त्री एवं प्रसूति रोग के एक-एक पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पशुधन विभाग में फार्म प्रबंधक निदेशक (फार्म), चारा विकास अधिकारी और कृषि अधिकारी के एक-एक पद तथा दुग्धशाला विकास विभाग में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के छह पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयुष (होम्योपैथी) विभाग में प्राचार्य के दो पद पर होगी भर्ती
संस्कृत निदेशालय में सहायक निदेशक (सामान्य/निस्पादन कला) का एक पद, संग्रहालय निदेशालय में संग्रहालयाध्यक्ष के तीन और सहायक निदेशक (पुरातत्व) तथा सहायक निदेशक (कलात्मक वस्तुएं) के एक-एक पदों पर भी भर्ती की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी का एक पद शामिल है।
इसके अतिरिक्त, आयुष (होम्योपैथी) विभाग में प्राचार्य के दो पद और आयुष (यूनानी) विभाग में रीडर महियातुल अमराज, कुल्लियात, इल्मुल सैदला, मोआलेजात व इल्मुल अतफाल के एक-एक तथा इलाज वित तदवीर के दो पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सभी चयन सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन से पूर्व आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर समयसीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा गया है।