बनारस में CM योगी ने अफसरों को फटकारा, कहा- काम करने का तरीका ठीक करो
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. CM योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में विकास कामों और कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों, जनप्रतिनिधियों की मीटिंग ली। योगी ने कहा- लूट, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। समीक्षा के दौरान कुछ परियोजनाओं के निर्माण की लेटलतीफी पर यूपी राजकीय निर्माण निगम, UPPCL, PWD, जल निगम शहरी और ग्रामीण, सेतु निगम के अफसरों को फटकार लगाई।
निर्माण काम में लगे अफसरों से योगी ने कहा कि अपने काम करने का तरीका ठीक करो। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर निर्माण काम पूरा करना है।
योगी ने संस्कृत विश्वविद्यालय की बाउंड्री को हर हाल में 49 दिन के अंदर पूरा करने को कहा। इसके अलावा वरुणा की सफाई कराने, बरसात से पहले सभी नाले साफ कराने के आदेश दिए।
इसके बाद योगी सारनाथ में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया, आरती उतारी। फिर बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लिया।
देर शाम योगी BHU कैंपस पहुंचे। यहां बुजुर्गों के लिए बन रहे 200 बेड के अस्पताल के निर्माण कामों को देखा। BHU ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण काम भी देखा।
योगी ने वाराणसी में क्या कहा… क्या किया… विस्तार से जानिए...
![]() |
योगी ने बाबा कालभैरव की आरती उतारी। |
![]() |
योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ की आरती उतारी। |
योगी ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। विकास परियोजनाओं की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा- विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परियोजनाओं के निर्माण काम के दौरान सुरक्षा मानकों को हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
योगी बोले- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सुरक्षा पर ध्यान दें
योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखने, कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में गौ तस्करी, खनन जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
योगी ने गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा- तस्करों के जब्त वाहनों को नियमानुसार नीलामी कराएं। पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी रोज जनसुनवाई करें, लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए किसी को भटकना न पड़े। निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
परियोजनाओं के निर्माण काम में देरी पर लगाई फटकार
योगी ने कहा- लूट, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। नोडल अधिकारियों से काम की प्रगति और गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कराएं। समीक्षा के दौरान कुछ परियोजनाओं के निर्माण की लेटलतीफी पर यूपी राजकीय निर्माण निगम, UPPCL, PWD, जल निगम शहरी और ग्रामीण, सेतु निगम के अफसरों को फटकार लगाई। उनसे कहा कि अपने काम करने का तरीका ठीक करो। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर निर्माण काम पूरा कराना है।
योगी ने वरुणा की सफाई पर जोर देने को कहा
योगी ने वरुणा नदी की सफाई, घाटों और कॉरिडोर के निर्माण काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण काम के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया।
योगी ने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय काम को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया। गर्मी को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समुचित पेयजल की सप्लाई सहित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश दिया।
आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड के लिए उचित जगह बनाएं। सेफ सिटी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। योगी ने जिले में होने वाली घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेने को कहा। कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
योगी ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के कामों में रेलवे अधिकारियों से बात कर काम को पूरा कराए जाने को कहा। उन्होंने यूपी आरआरएन भदोही यूनिट को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवाल के कामों को हर हाल में जून 2025 यानी बचे 49 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया। हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जलनिगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ 4-4 गांव का निरीक्षण कराने का आदेश दिया।
योगी बोले- बरसात से पहले नाले साफ कराए
योगी ने कहा- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान लोकल लोगों के आवागमन में कोई बाधा नहीं आए, इसका संबंधित अफसर ध्यान रखें। रामनगर- सूजाबाद क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क के कामों में तेजी लाएं। विकास प्राधिकरण गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के चारों तरफ टाउनशिप और कनेक्टिविटी के कामों में तेजी लाकर काम कराएं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे स्थित भवनों के नालियों को मेन नाले से जोड़ने के लिए कहा, ताकि घरों में जल निकासी की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने नगर निगम को बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के साथ ही मौके से सिल्ट हटाने को कहा।
कमिश्नर एस. राजलिंगम ने जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया की वर्तमान में लगभग 14 हजार करोड़ की कुल 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सड़कों और पुलों के कुल 18 प्रोजेक्ट्स चल रहे। रिंग रोड फेज-2 में एक लेन को मई के अंत तक हर हाल में चालू कर दिया जाएगा। अन्य कामों को दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।
कचहरी-संदहा मार्ग, पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग, पड़ाव-टेंगरा सड़क के काम 90% से ज्यादा पूरे हो चुके हैं। बचे कामों के लिए शासन से बजट आवंटन हो गया, जिसको तत्काल पूरा कराया जाएंगा।
BHU में देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटर का निरीक्षण किया
योगी सोमवार शाम BHU कैंपस पहुंचे। यहां 147.39 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग IMS और ट्रामा सेंटर में 119.47 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों परियोजनाओं के निरीक्षण के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से उसकी गुणवत्ता पर बात की।
![]() |
बुजुर्गों के लिए बनाए जा रहे अलग अस्पताल ने निर्माण काम और गुणवत्ता को योगी ने समझा। |
देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटर में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा मिलेगी। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास पेट्रोल पंप और नर्सिंग हॉस्टल वाली खाली जगह पर सेंटर बनाया जा रहा हैं। एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसा सेंटर चल रहा है।
![]() |
BHU कैंपस में अस्पताल के निर्माण काम को योगी ने देखा। |
डॉक्टरों ने बताया- बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में हर दिन लगभग 8 हजार से अधिक मरीज आते हैं। इसमें 1500 से अधिक संख्या 60 साल से अधिक आयु वाले (महिला और पुरुष) होते हैं। नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थकेयर ऑफ द एल्डरली के तहत बनने वाले छह मंजिला सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों को भर्ती करने की सुविधा होगी। इसी प्रकार 119.74 करोड़ की लागत से BHU ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनवाया जाएगा।
![]() |
बाबा कालभैरव का दर्शन कर निकले योगी ने बच्चों को चॉकलेट दी। उनसे मन लगाकर पढ़ने को कहा। |
मुख्यमंत्री से चॉकलेट पाकर उछल पड़े बच्चे
योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर दर्शन के बाद जब निकलने लगे तो रास्ते में उन्हें कुछ बच्चे दिखे। मुख्यमंत्री ने सभी को अपने पास बुलाया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। फिर एक-एक कर सभी बच्चों को चॉकलेट दी। मुख्यमंत्री के हाथ से चॉकलेट पाकर बच्चे उछल पड़े।