Today Breaking News

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, एक भाई की मौत, दूसरा घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शारदा सहायक खंड 32 नहर मार्ग पर मादी बाजार से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी।
हादसे में रेयाव हेकड़ा निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनके 56 वर्षीय बड़े भाई ईश्वर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। दोनों भाई मादी बाजार से शाम 6 बजे के करीब घर लौट रहे थे। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली का चालक वीरेंद्र को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने अमिला-मादी मार्ग को जाम कर दिया।

बीच सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है चालक को पकड़ा जाए। परिजनों को मुआवजा दिया जाए। मौके पर थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल तैनात है।
 
 '