कल बादल आए और बिना बरसे निकल गए, आज से 5 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को घने काले बादल छाए, लेकिन बिना बरसे ही निकल गए। मौसम विभाग के मुताबिक आज से 5 मई तक आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्री-मानसून बारिश हल्की से मध्यम तक हो सकती है।
शुक्रवार को काले घने बादल और तेज हवाओं ने अधिकतम तापमान को गिरा दिया। सामान्य से 5.6 डिग्री तापमान गिरकर 34 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बादलों की आवाजाही के चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है। 1.3 डिग्री तापमान बढ़कर 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 4–5 दिन उत्तर भारत में प्री-मानसून का जोर
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की श्रृंखला के चलते उत्तर भारत में अगले 4–5 दिन सक्रिय प्री-मानसून परिस्थितियां बनी रहेंगी।
इस दौरान भारी बारिश, तेज आंधी, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और खतरनाक तूफानों की आशंका है। यह गतिविधियां 2 मई से 5 मई 2025 तक चलेंगी और कुछ इलाकों में इनका असर नुकसानदायक हो सकता है।