Today Breaking News

गाजीपुर में जमीन की पैमाइश के लिए घूस मांगने वाला लेखपाल सस्पेंड - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील के लेखपाल रमेश चंद्र सोनकर को एसडीएम ज्योति चौरसिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लेखपाल पर जमीन की पैमाइश और नामांतरण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। मुहम्मदपुर के निवासी शैलेश कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि लेखपाल ने पैसों की मांग की।
पैसे नहीं देने पर मामला लटकाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कई बार चक्कर लगाए, लेकिन लेखपाल ने उन्हें परेशान किया। शैलेश कुमार ने लेखपाल का ऑडियो रिकॉर्डिंग एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए।

आरोप सही पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर तहसील मुख्यालय से अटैच कर दिया गया। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
 
 '