गाजीपुर में यातायात नियमों की दिनदहाड़े उड़ रही धज्जियां, बिना हेलमेट एक बाइक पर चार सवार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन लगातार बढ़ रहा है। सड़कों पर एक बाइक पर चालक समेत चार-चार लोग सवार दिख रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है।
पिछले कुछ माह में मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में कई युवकों की जान गई है। हेलमेट न पहनने के कारण युवक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है।
प्रशासन स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहा है। छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभिभावकों से नाबालिगों को दोपहिया वाहन न देने की अपील की जा रही है।
पुलिस नियम तोड़ने वालों का चालान काट रही है। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। फिर भी सड़कों पर नियमों की अवहेलना जारी है।
दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। स्कूलों में जागरूकता अभियान के साथ अभिभावकों से भी संपर्क किया जा रहा है।