Today Breaking News

गाजीपुर में गेहूं की अवैध तस्करी का भंडाफोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 30 टन गेहूं से भरा ट्रक पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद (Muhammadabad News) में प्रशासन ने गेहूं की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर बीती रात चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 30 टन गेहूं बरामद किया गया, जो सुल्तानपुर से बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक के पास माल से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम हर्षिता तिवारी की निगरानी में यह ऑपरेशन चलाया गया। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, विपणन निरीक्षक रामगोपाल यादव, संजीव कुमार और मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह की टीम ने पखनपुरा के पास ट्रक को पकड़ा।
तस्करी का गोरखधंधा उजागर
जानकारी के मुताबिक, तस्कर किसानों से सरकारी दर से अधिक कीमत पर गेहूं खरीदकर बिहार और नेपाल में ऊंचे मुनाफे पर बेच रहे हैं। इससे जिले के क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक कम हो रही है और मंडी शुल्क की चोरी भी हो रही है। यह अवैध कारोबार स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है।
कानूनी कार्रवाई शुरू
पकड़े गए ट्रक को भांवरकोल थाने भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने तस्करी के खिलाफ सख्ती बरतने का संकल्प लिया है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
 
 '