Today Breaking News

गाजीपुर में दारा सिंह चौहान मंत्री का बेटा बनकर अधिकारियों को धमकाने वाला गिरफ्तार, लोगों से वसूलता था धन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मंत्री दारा सिंह चौहान का बेटा बताकर अधिकारियों को फोन करता था। आरोपी की पहचान विनय चौहान के रूप में हुई है। वह देवरीबारी गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, विनय चौहान दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक हल्के बैंगनी रंग का ओप्पो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद को प्रभावशाली दिखाने के लिए यह सब करता था। वह लोगों की समस्याओं को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए फोन करता था। कभी अपना नाम विनय सिंह चौहान तो कभी अतुल चौहान बताता था।

आरोपी फोन की रिकॉर्डिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर डालता था। इससे लोग उसे प्रभावशाली मानकर उससे जुड़ते थे। इस तरह वह लोगों से आर्थिक लाभ लेता था। उसकी भविष्य में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की योजना थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 319(2), 318(4) बीएनएस और 72 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले 14 मई को सावित्री देवी की शिकायत पर भी उसके खिलाफ धारा 308(7), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।
 
 '