गाजीपुर में भदौरा बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग अभियान में ओवरलोड ट्रक और पिकअप सीज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड पर यात्री माल कर विभाग ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। विभाग ने दो वाहनों को सीज कर 78 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
आरटीओ की टीम ने माल वाहक और पिकअप वाहनों की जांच की। एक ओवरलोड ट्रक को तुरंत सीज किया गया। एक पिकअप वाहन का पंजीकरण अमान्य मिला। इसके जरूरी कागजात भी अधूरे थे। इस कारण इसे भी सीज कर दिया गया।
टीम ने अन्य कई वाहनों का भी चालान काटा। सीज किए गए वाहनों को सेवराई पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है। यात्री माल कर अधिकारी लव कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान की पुष्टि की है।