Today Breaking News

गाजीपुर में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की मौत के मामले में हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 14 मई की रात की है। मनीरपुर गांव में महादेव राजभर की बेटी की शादी में जयमाल के दौरान स्टेज पर फोटो खींचने को लेकर बेचू राजभर का विवाद हो गया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई।

बेचू राजभर अपने घर भाग गया। विपक्षी लोगों ने उसके घर के दरवाजे पर भी मारपीट की। शोर सुनकर बेचू के 70 वर्षीय पिता पतरु राजभर बचाव के लिए बाहर आए। आरोपियों ने पतरु राजभर के सिर पर लाठी से वार किया। इससे उनका सिर फट गया।

घायल पतरु राजभर को परिजन पीएचसी बाराचवर ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस टीम ने शंभु राजभर के बगीचे से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में तुलसी राजभर, महादेव राजभर, आशीष राजभर मनीरपुर गांव के और शिवशंकर राजभर व धर्मेन्द्र राजभर रजौली गांव के निवासी हैं। सभी आरोपियों पर धारा 105, 191(3), 115(2), 352 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज है।
 
 '