Today Breaking News

गाजीपुर में आर्य समाज का विरोध प्रदर्शन, प्रमुख चौराहों पर पाकिस्तानी झंडे को सड़क पर चिपकाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आर्य समाज और आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे को सड़क पर चिपकाया। ये स्थान गायत्री नगर फाटक, नखास, चीतनाथ, प्रकाश टॉकीज और मिश्र बाजार चौराहा शामिल थे।
आर्य समाज के प्रधान दिलीप आर्य ने प्रदर्शन में कहा कि पाकिस्तान के इस्लामिक जिहादी हिंदुओं से नफरत करते है। आतंकी भारत में आकर हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर मारते हैं। इन आतंकियों को कुचलकर मार देना चाहिए, जिस प्रकार हम झंडे को पैरों तले कुचल रहे है।

कार्यक्रम का नेतृत्व आर्य समाज के मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने किया। कार्यकर्ता नितिन अग्रहरि ने कहा कि भारतवासी एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम में वरूण प्रकाश गुप्ता, नितिन आनंद, रविराज गुप्ता, सुशील वर्मा, कुंवर रुपेश कुमार, रामनिवास मौर्य, आनन्द गुप्ता, अजय चौरसिया, विनय वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 '