नाबालिग प्रेमी युगल का एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले शव, 8 दिन से लापता थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के पास जंगल में एक नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार को ग्रामीणों की नजर जंगल में एक बरगद के पेड़ से लटके दो शवों पर पड़ी तो हड़कंप मच गया।
मुरैला गांव के रहने वाले थे दोनों, आठ दिन पहले हुए थे लापता मृतकों की पहचान दशरथ (17 वर्ष) पुत्र देव नारायण गोंड और चिन्ता (15 वर्ष) पुत्री रामचंद्र गोंड के रूप में हुई। दोनों मुरैला गांव के रहने वाले थे और आपस में प्रेम करते थे। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों की सहमति नहीं मिल सकी।
तेनुई नाला जंगल से 2-3 किमी दूर मिले शव घटना स्थल मुरैला गांव से करीब 2-3 किमी दूर तेनुई नाला के पास जंगल क्षेत्र में स्थित है। गांव के चौकीदार ने बरगद के पेड़ पर लटके शव देखे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी, सीओ, एसपी अशोक कुमार मीणा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है।
परिजनों ने नहीं दी थी तहरीर, अब दी शिकायत दोनों किशोर 2 मई से लापता थे, लेकिन परिजनों ने उस समय पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। वे अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को शव मिलने के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी है।
शव मोर्चरी हाउस भेजे गए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया है। देर रात दोनों की शिनाख्त की गई। मौत के सही कारणों और समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।