गाजीपुर में क्रिकेट खेल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 13 घायल, 29 के खिलाफ FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र स्थित पचोखर गांव में दोपहर क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में राय और यादव पक्ष के कुल 13 लोग घायल हुए हैं।
राय पक्ष से उत्तम कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ। यादव पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में राकेश राय, उत्तम राय, आकाश राय, अवधेश राय और आरन घायल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि यादव पक्ष ने जान से मारने की धमकी भी दी।
दूसरी ओर, यादव पक्ष के अंगद यादव ने अपनी तहरीर में कहा कि वे घर के बाहर बैठे थे। तभी राय पक्ष के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आ गए। गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में रामबली यादव, झुन्ना यादव, प्रदीप यादव, गौरी यादव, अंगद यादव, नागेंद्र यादव, सुभाष और धर्मेंद्र घायल हुए हैं। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गाजीपुर के पचोखर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उप निरीक्षक राजितराम यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ था।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक रामजीत यादव ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें राहुल यादव, धर्मेन्द्र यादव, नागेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, चन्द्रजीत, प्रदीप, मनोज , शिवकुमार , गौरी यादव ,अर्जुन ,हर्ष यादव, रामबली, अवजागीर, नीरज , सुभाष, हिमांशु, झुन्ना, अंगद राकेश राय, रमेश, उत्तम उर्फ मुन्ना, आनन्द राय, विपिन राय ,अवधेश राय , आकाश राय, अनुराग राय सन्दीप राय, पुतीन राय ,विवेकानन्द शामिल हैं। पुलिस सभी के गिरफ्तारी में जुटी हुई है।