बनारस में बाइक से 200 जवान सड़क पर उतरे, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद रातभर भारत पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध में पूरा यूपी हाईअलर्ट मोड पर है। काशी विश्वनाथ मंदिर को अभेद सुरक्षा में रखा गया है। थल, जल और नभ तीनों जगहों से सेना-पुलिस काशी की निगरानी कर रही है।
![]() |
वाराणसी की सड़कों पर एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में भोर में चार बजे निकलते पुलिस के जवान। |
धार्मिक स्थलों पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में 600 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं जो आम दिनों से अधिक हैं। शुक्रवार भोर में फैंटम बाइक पर 200 जवान सड़क पर उतरे। लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर धार्मिक स्थलों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। ड्रोन दिनभर शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और गतिविधियों को रिकार्ड करेंगे। डीजीपी के निर्देश पर इन शहरों की भी सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है।
![]() |
वाराणसी के कैंट स्टेशन और रोडवेज स्टैंड के पास पुलिस की टीमों ने लगातार गश्त की। |
पुलिस, पीएसी की टीमें रातभर चक्रमण करती रहीं तो GRP-RPF ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा चक्र बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस टीमें भ्रमणशील रहीं। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश के अलावा वृंदावन के बांकेबिहारी, प्रेम मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों सुरक्षा घेरे में हैं।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को घर में घुसकर करारा जवाब दिया। इसके बाद भारत-पाक युद्ध की आशंका से मॉकड्रिल के बाद पूरे सिक्योरिटी सिस्टम को एक्टिव रखा गया है। गुरुवार रात से शुक्रवार भोर तक पाकिस्तान के साथ गोलाबारी और तनाव ने फोर्स गश्त करती रही।
![]() |
काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है, गेट पर सुरक्षाकर्मी भी बढ़ाए गए हैं। |
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, कैंट रेलवे स्टेशन, गंगा घाटों, बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्वाइंट बनाकर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पांच ड्रोन अलग-अलग प्वाइंट से निगरानी रखेेंगे। NSG, ATS, STF, CRPF, RAF, SOG, के साथ पुलिस, एलआईयू, आईबी की टीमें भी एक्टिव हैं।
वाराणसी जंक्शन, बनारस, काशी स्टेशनों के अलावा कैंट बस स्टैंड और बाबतपुर एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाई गई है। इनको अति संवेदनशील दायरे में रखा गया है, वहीं मिश्रित आबादी के इलाकों में पुलिस टीमें भ्रमणशील हैं। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है और अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी में शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। काशी जोन में ज्ञानवापी समेत सबसे ज्यादा मस्जिदें हैं तो वरुणा और गोमती जोन में भी सक्रियता रखी गई है। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में फैंटम के 100 जवानों की टीम ने रातभर चक्रमण किया। जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
एसीपी गौरव के साथ टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड, सिटी स्टेशन, जीटीरोड होकर गोलगड्डा, गंगा घाटों, काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया चौराहा समेत सम्पूर्ण वाराणसी कमिश्नरेट में पेट्रोलिंग की। सुबह पांच बजे तक पुलिस की कई टीमें एक्टिव रहीं। उधर, एसीपी दशाश्वमेध डा. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंदिर पर कड़ी निगरानी रखेगी।
काशी विश्वनाथ धाम, संकट मोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर, पार्किंग क्षेत्र में तैनात है। भोर से ही वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर लॉबी, वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, यात्री हाॅल, एफओबी, पार्सल घर और वेटिंग लाउंज आदि की तलाशी ली।
मस्जिदों में भारतीय सेना की कामयाबी के लिए दुआख्वानी
वाराणसी में शहर से लेकर देहात तक मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। दोपहर की इस नमाज में मौलाना तकरीर करेंगे। ज्ञानवापी में शहर मुफ्ती और शहर काजी समेत अन्य कई मौलाना अपनी मस्जिदों से कौम को संदेश देंगे।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एस.एम यासीन ने बताया कि आतंकियों के सफाए के लिए हमारी सेना ने जो आपरेशन सिंदूर किया, वह काबिले तारीफ है। गुरुवार रात को सेना की कार्रवाई से पूरे मुल्क में जोश काबिज है। पूरा मुल्क सेना के साथ खड़ा है।
मुल्क की विजय, भारतीय सेना की कामयाबी और अमन-चैन के लिए हम सभी दुआ करेंगे ओर जुमा को मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी नमाज के बाद दुआख्वानी करेंगे। सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज में आतंकवाद के खात्मे और मुल्क की शान भारतीय सेना की कामयाबी के लिए सजदा करेंगे।