गाजीपुर में अपहरण मामले में नाबालिग लड़की सकुशल बरामद, रेलवे स्टेशन से मिली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर (Dildarnagar News) में पुलिस ने अपहरण के एक मामले में लापता नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के पास से गुरुवार को काजल कुमारी को सकुशल बरामद किया गया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार, उसिया गांव निवासी रमेश राम ने 20 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री काजल को ढ़ढ़नी गांव का रिश्तेदार गोलू अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग से काजल को बरामद कर लिया। आरोपी गोलू की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।