Today Breaking News

प्रेम प्रसंग में वृद्ध की छत से फेंककर हत्या, शाम को धमकी दी, रात में मार डाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली के हाफिजगंज में एक युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक उस लड़की को अपने साथ भगा कर के गया। जिसके बाद लड़की के घर वालों पर आरोप है कि उन्होंने युवक के बुजुर्ग पिता को छत से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार ने सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सोहरा निवासी 60 साल के ओम नारायण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके बड़े बेटे सत्यवीर ने पड़ोसी राजेश पर हत्या का आरोप लगाया है।सत्यवीर ने बताया कि पांच महीने पहले उसका छोटा भाई प्रेमपाल, राजेश की बेटी को भगा ले गया था। इसी बात को लेकर राजेश लगातार रंजिश मानता था और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। बुधवार देर रात भी उसने धमकी दी थी।

सत्यवीर के अनुसार, उनके पिता ओम नारायण देर शाम छत पर सो रहे थे, तभी राजेश ने उन्हें छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सुबह झाड़ियों में उनका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सत्यवीर ने पुलिस से शिकायत की है कि राजेश न सिर्फ हत्या की धमकियां दे रहा था, बल्कि उसके पूरे परिवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की भी धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर राजेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैक्टर पर तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
 '