Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला 17 साल की किशोरी का शव, परिवार में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। रावल गांव की 17 वर्षीय मानसी पाल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मानसी तूफानी पाल की पुत्री थी।
मृतक मानसी
सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास ग्रामीणों ने शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर जीआरपी गाजीपुर और स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव पर मौजूद चोट के निशानों और पहनावे का विवरण दर्ज किया। मृतका चार भाई और चार बहनों में छठे नंबर की थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां सुमारी समेत सभी परिजन शोक में डूबे हैं।
जीआरपी गाजीपुर के इंस्पेक्टर के अनुसार, उन्हें गाजीपुर स्टेशन अधीक्षक से रनओवर की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '