गाजीपुर में फास्ट फूड दुकान में सीलिंग फैन से लटका मिला युवक का शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में एक फास्ट फूड दुकान से बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मनीष गुप्ता (24) के रूप में हुई है। वह वाराणसी के नदेसर थाना क्षेत्र के अइला सरैया का रहने वाला था।
मनीष अपने भांजे राहुल गुप्ता (26) के साथ सैदपुर में चाईको बार नाम से फास्ट फूड की दुकान चलाता था। राहुल, मनीष की बहन भाग्यवंती का सौतेला पुत्र है।
घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। राहुल जब दुकान खोलने पहुंचा तो वह अंदर से बंद मिली। कई बार खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। घर से दूसरी चाबी मंगवाकर जब दुकान खोली गई तो मनीष का शव सीलिंग फैन से बिजली के केबल से लटका मिला।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक की बहन ने राहुल पर भाई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की बहन के आरोपों और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर रोते हुए पहुंची मृतक की बहन भाग्यवंती ने भाई के पार्टनर अपने सौतेले पुत्र राहुल और उसके भाई बहनों पर अपने भाई मनीष को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा हम दो बहने हैं एक बहन मुंबई में रहती है। मनीष मेरी ही देख रेख में रहता था।
मेरा भाई यहां काम नहीं करना चाहता था। 2 साल से उसका पैसा बाकी था। उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था। 3 दिन पहले वह यहां से भाग गया था। जिसे पुलिस के माध्यम से गाजीपुर से पकड़कर यहां लाया गया था।
मैंने अपने मायके नदेसर और ससुराल मारूफपुर की पुलिस से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज पांडे ने बताया कि पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट और जांच अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।