Today Breaking News

दबंगों ने दलित बारातियों को दौड़ाकर पीटा, दूल्हे को बग्गी से खींचा, बोले- दोबारा बैठा तो गोली मार देंगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा में दबंगों ने दलित युवती की शादी में जमकर हंगामा किया। DJ बजाने पर बारातियों को लाठी-डंडे और रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दूल्हे की कॉलर पकड़कर बग्गी से नीचे खींच लिया। कहा- अगर दोबारा बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो गोली मार देंगे। बारातियों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में हुईं।
पुलिस के पहुंचने के बाद शादी की रस्में की गईं।
मामला रात नौहझील थाना क्षेत्र के गांव भूरेका का है। पुलिस के जाने के बाद बुधवार सुबह आरोपी दोबारा पहुंच गए। दुल्हन के घर हमला कर दिया। परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा। घर में रखा सामान तोड़ दिया। बाराती जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।

सूचना पर पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता दोबारा पहुंचे। इस पर आरोपी फरार हो गए। दुल्हन के चाचा ने 3 नामजद सहित 20-25 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव में 80 प्रतिशत दलित आबादी है।

जानिए पूरा घटनाक्रम...
गांव भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि मेरी भतीजी कल्पना की शादी अलीगढ़ स्थित थाना चंडौस के गांव नगला पदम निवासी आकाश से तय हुई थी। रात करीब साढ़े 12 बजे बारात चढ़ रही थी।

तभी पड़ोसी गांव नावली व अलीगढ़ के गांव महाराम गढ़ी निवासी जाट बिरादरी के 3 युवक अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बारातियों को डीजे बंद करने को कहा। बारातियों ने जब डीजे बंद नहीं किया तो जातिसूचक गालियां देने लगे।
हमलावरों के हमले में घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया।
डीजे वाले को गाड़ी से नीचे खींच लिया और लोहे की रॉड से पीटा। इसके बाद हमलावरों ने डांस कर रहे बारातियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को बग्गी से कॉलर पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ अभद्रता की।
हमलावर बोले- दोबारा बग्गी पर बैठे तो गोली मार देंगे पूरन सिंह ने कहा- हमलावरों ने दूल्हे से कहा- बग्गी पर बैठकर दलित के दूल्हे की बारात नहीं चढ़ेगी। तुम्हारी इतनी मजाल कैसे हो गई? धमकी दी कि अगर दोबारा डीजे बजाया या बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो दूल्हे को गोली मार देंगे।

इसी बीच किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। चौकी प्रभारी हसनपुर अशेष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस सुरक्षा में बारात निकली। जयमाला व फेरे हुए। रातभर 8 पुलिसकर्मी तैनात रहे। बुधवार सुबह 6 बजे पुलिस चली गई।

विदाई के समय तमंचा और चाकू लेकर पहुंचे हमलावर बुधवार सुबह 8 बजे 6 बाइकों से फिर हमलावर पहुंचे। सभी ने चेहरे ढक रखे थे। सभी के पास तमंचे, चाकू व लाठी-डंडे थे। हमलावरों ने दुल्हन के घर में घुसकर परिजनों को गालियां दीं। विरोध करने पर मारपीट की। पूरन, मनीष कुमार, प्रहलाद, धीरज, सुरेश चंद व सूरजमुखी आदि घायल हो गए।

हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी, बाइक, चारपाई व कुर्सियां तोड़ दी। सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। पुलिस भी फिर से मौके पर पहुंची। पुलिस व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दुल्हन को दोपहर में विदा कराया गया। पुलिस दूल्हा-दुल्हन को अलीगढ़ जिले की सीमा तक छोड़कर आई।
हमलावरों ने बरातियों को पीटने के बाद वाहन भी तोड़ दिए।
मजदूरी कर मां ने बेटी की शादी की बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्गी संचालक को दबंगों ने ईखू नहर पर रोक लिया। आरोप है कि उसे पीटकर रुपए छीन लिए। चाचा ने बताया कि दुल्हन के पिता की मौत हो चुकी है। उसका कोई भाई भी नहीं है। मां ने मेहनत मजदूरी कर बेटी को पाला-पोसा व बस्ती के सहयोग से बेटी की शादी की।

पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी, मगर कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
 
 '