गाजीपुर रेलवे स्टेशन: नाबालिग बच्चे को पुलिस ने मां को सौंपा, GRP की तत्परता की सराहना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे को रोते हुए पाया और उसे सकुशल उसकी मां को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर इस बच्चे को देखा।
बच्चा घर से नाराज होकर भागा था
पुलिस ने बच्चे को थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम और पता बताया। बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया था। पुलिस ने तुरंत बच्चे के परिवार को सूचना दी।
मां को सौंपा गया बच्चा
सूचना मिलते ही बच्चे की मां थाने पहुंची। बच्चे ने अपनी मां की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार उसे मां के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को सकुशल पाकर मां ने जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस की तत्परता और सहयोग की जमकर सराहना की।