Today Breaking News

बनारस में पथराव में SHO का सिर फटा, CUG मोबाइल तोड़ा, शराबियों ने पुलिस टीम को दौड़ाया एक अरेस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बुधवार की रात पहाड़िया चौराहे पर लालपुर पांडेयपुर की पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला कर दिया। शराब पीने से रोकने पर आक्रोशित हुए युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमलावरों के पत्थर से इंस्पेक्टर लालपुर राजीव सिंह का सिर फट गया और लहूलुहान हो गए।
पथराव में SHO लालपुर का सरकारी मोबाइल ( सीयूजी) भी टूट गया। इंस्पेक्टर के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए, वहीं एक राहगीर भी पत्थर लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में सभी को दौड़ाया लेकिन 7 हमलावर भाग निकले।

पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की तो अन्य आरोपियों के नाम भी पता चल गए। इंस्पेक्टर राजीव सिंह की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। हमलावर को कोर्ट में पेश किया, जहां से जज ने जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य हमलावारों की तलाश में दबिश दे रही है।

बुधवार की रात लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजीव सिंह पुलिस टीम के साथ चक्रमण पर निकले थे। उनके साथ दरोगा विद्यासागर समेत कांस्टेबल सूरज तिवारी और सिद्धार्थ राय थे। पहाड़िया मंडी के पास चौराहे पर पुलिस टीम मौजूद थी, इसी दौरान अशोक विहार फेज-2 में कुछ युवक शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे और आपस में झगड़ा करने लगे। पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया तो शराबियों का झुंड हमलावर हो गया।

युवकों ने सड़क पर पड़े पत्थर उठाकर पुलिसकर्मियों पर चलाने शुरू कर दिए। पथराव में इंस्पेक्टर राजीव सिंह का सिर फट गया, उन्हें गहरी चोटें आई। सिर पर पत्थर लगते ही इंस्पेक्टर लहुलुहान हो गए और बचाव के दौरान थाने का सीयूजी मोबाइल फोन भी टूट गया। अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। अशोक विहार से आ रहे अविनाश सेठ भी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस टीम ने हमलवारों का पीछा करके एक युवक विशाल जायसवाल पुत्र अनूजप जायसवाल को दबोच लिया। वहीं 7-8 युवक मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मी घायल इंस्पेक्टर और अविनाश को लेकर अस्पताल पहुंची और उनका उपचार कराया। इसके बाद हमलावर विशाल जायसवाल को थाने लाकर पूछताछ की। उसने बताया कि हमलावरों में उसके साथ गोलू पटेल पुत्र छोटू पटेल भी शामिल था।

कार्यवाहक चौकी प्रभारी पहाड़िया विद्यासागर की तहरीर पर पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए 7- 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, सभी घर से फरार हो गए हैं। वही लालपुर पुलिस पर हमले के 15 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने ने फिर कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
 '