गाजीपुर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए बॉर्डर पर निगरानी के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। डीएम ने मंडी समिति के प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने पाया कि मंडी सचिवों द्वारा जनपद में प्रवर्तन कार्य नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने सभी मंडी सचिवों को सक्रिय होकर अवैध संचरण रोकने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न एजेंसियों की गेहूं खरीद की स्थिति की समीक्षा की गई। पीसीएफ 4.71% पीसीयू 4.81% यूपीएसएस 2.40% एनसीसीएफ 4.65% और भारतीय खाद्य निगम 5.46% खरीद कर पाए हैं। खाद्य विभाग ने 20.67% और मंडी समिति ने 21.38% गेहूं की खरीद की है। सभी केंद्र प्रभारियों को तीन दिन के अंदर औसत खरीद बढ़ाकर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी गेहूं लदा ट्रक जनपद से बाहर न जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहकारी समितियों के अधिकारी, विभिन्न खरीद एजेंसियों के प्रबंधक और केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।