बनारस के कैंट जंक्शन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन डिरेल, ट्रैक बदलने के दौरान पटरी से उतरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जंक्शन पर गुरुवार को दुर्ग से चलकर नौतनवा जाने वाली दुर्ग नौतवना एक्सप्रेस का इंजन शटिंग के दौरान डिरेल हो गया। इंजन लूप लाइन पर जाते समय ट्रैक बदलने के दौरान पटरी से उतर गया। कम रफ्तार होने के चलते तेज आवाज के साथ इंजन जगह पर ही धंस गया।
इंजन के डिरेल होते ही स्टेशन कंट्रोल में अफरा तफरी मच गई। कॉशन जारी कर डाउन लाइन की ट्रेनों को रोक दिया गया। आनन फानन रंनिग स्टाफ, ट्रैक के गैंगमैन समेत इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची।
इंजीनियरों की टीम ने मौके पर निरीक्षण कर स्टेशन डायरेक्टर और कंट्रोल रूम को सूचना दी। प्लेटफार्म और लाइन पर आने वाली ट्रेनों को रोकने का काशन जारी किया। डीआरएम ने भी घटना की जानकारी ली और तत्काल इंजन को पटरी पर लाकर रूट क्लियर करने का निर्देश दिया।
कंट्रोल रूम से बताया गया कि दुर्ग नौतनवा ट्रेन गुरुवार दोपहर दुर्ग से आई थी, उसके यात्रियों को वाराणसी जंक्शन पर उतारा जा रहा था। लोको पायलट ने ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ा कर दिया और कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन को दीनदयाल रेलवे स्टेशन से आकर सिटी स्टेशन के रास्ते गोरखपुर रूट पर जाने का रूट है इसके लिए वाराणसी जंक्शन पर ही इंजन चेज किया जाता है।
ट्रेन इंजन को रंनिग स्टाफ शंटिंग के लेकर चला गया। प्लेटफार्म नंबर 02 से इंजन को लूप लाइन पर लाया जा रहा था, इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ इंजन बेपटरी हो गया। ज्वाइंट क्लंप पर क्रैक होने के चलते पहिया आते ही क्लंप खुलकर टूट गई और शंटिंग से पहले इंजन लाइन से नीचे आ गया। आवाज होने से अचानक गैंगमैन और पटरी मेंटीनेंस की टीम इंजन की ओर दौड़ी।
शंटिंग कराने वाले लोको पायलट ने ब्रेक मारा लेकिन तब तक इंजन फिसलकर एक फिट दूर चला गया। इंजन वायरलेस से स्टेशन कंट्रोल रूम, परिचालन इंचार्ज पैनल और स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई। इसके बाद इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली। सबसे पहले पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के कंट्रोल रूम और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
उत्तर रेलवे के डीआरएम उस समय कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। ट्रेन डिरेल की जानकारी के बाद उन्होंने अफसरों को मौके पर भेजा। लोको पायलट की माने तो शंटिंग के लिए इंजन की अपनी दिशा बदलते समय प्वाइंट नंबर 514 पर ज्वाइंट क्रेक हो गया और इंजन डिरेल हो गया।
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया हमारे इंजीनियर लगे हुए हैं, कुछ गाड़ियों को रोका गया है बाकी अन्य प्लेटफार्म से परिचालन जारी है। प्लेटफार्म नंबर 01 और दो 02 पर आने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म से गुजारा जाएगा। जल्द ही रूट क्लियर किया जाएगा। वहीं इंजीनियर्स की मानने तो एक घंटे का समय लगेगा।