Today Breaking News

गाजीपुर में भाजपा नेता पुत्री की सड़क हादसे में मौत, सिर में लगी थी गंभीर चोट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बड़सरा निवासी और भाजपा के पूर्व करंडा मंडल अध्यक्ष अमरेश गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री प्रिया गुप्ता का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। प्रिया टेरी पीजी कॉलेज से एमसीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

28 अप्रैल को कॉलेज से घर लौटते समय प्रिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और निधन हो गया।

अमरेश गुप्ता के चार बच्चों में प्रिया तीसरे नंबर पर थीं। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थीं। उनके निधन से परिवार शोक में डूबा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा और नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

 
 '