Today Breaking News

गाजीपुर में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, पुरानी पेंशन बहाली की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी के बावजूद शिक्षक अपनी मांगों के लिए डटे रहे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि संघ शिक्षकों की मांगों के लिए लगातार संघर्षरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों को पुरानी पेंशन, नई पेंशन, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में बांटकर उनका शोषण कर रही है।


जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के संघर्ष के सामने कोई भी सरकार नहीं टिक पाई है। सरकार बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदर्शन के दौरान 'शिक्षक एकता जिंदाबाद' और 'आवाज दो हम एक हैं' के नारे लगाए गए।


कई घंटों के धरने के बाद जिलाध्यक्ष ने सदर उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के लिए 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव, तहसील प्रभारी राजीव ओझा समेत कई शिक्षक नेता मौजूद रहे। धरने में कमलेश सिंह यादव, धनंजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूनम विश्वकर्मा, नेहा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।
 
 '