Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की हुई पहचान, सैदपुर के मुड़ियार गांव के निवासी थे मृतक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर-गाजीपुर रेल लाइन पर बुधवार को हुई दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान गुरुवार को हो गई। मृतक अमरेश यादव (50) सैदपुर के मुड़ियार गांव के निवासी थे। वे बचऊ यादव के पुत्र थे। घटना बुधवार को सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के पास हुई।
गाजीपुर जा रही सुहेलदेव ट्रेन की चपेट में आने से अमरेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रेन चालक ने अगले स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को घटना की सूचना दी। रेलवे और सिविल पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मृतक की पहचान का प्रयास किया।
मृतक की तस्वीर।
पहचान न हो पाने पर शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया गया। जिसका गुरुवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के अनुसार अमरेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। वे पिछले कुछ वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे।

 
 '