Today Breaking News

पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार, मां की तेरहवीं को लेकर विवाद के बाद लाठी डंडे से पीटकर की थी हत्या

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाने की पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी डंडे से पीट कर अपने पिता राम लौट राजभर 62 की हत्या करने वाले आरोपी विजय राजभर 37 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है।
इस मामले में मृतक राम लौट राजभर के छोटे बेटे संजय राजभर ने अपने सगे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की मां माया देवी की 8 दिन पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी। मां माया देवी के तेरहवीं संस्कार को लेकर बेटे और पिता में विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने लाठी डंडे से पीट कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया था।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले राम लौट राजभर 62 की पत्नी माया देवी की बीमारी के कारण 8 दिन पहले मौत हो गई थी। ऐसे में पति अपनी पत्नी की 13वीं की तैयारी में जुटा हुआ था। पैसे की व्यवस्था को लेकर बेटे से बातचीत हुई। इसी बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद आरोपी बेटा विजय राजभर अपने पिता को मां बहन की गालियां देने लगा।

वहीं छोटे भाई संजय राजभर ने बताया कि मेरा बड़ा भाई शराब पीता है। कई बार मेरे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है। ऐसे में पिता को गाली देने के साथ ही लाठी डंडे से पिता की पिटाई करने लगा। जब मैं छुड़ाने पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद डर के कारण मैं वहां से भाग गया।

भाई की पिटाई से पिता की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे विजय राजभर को हिरासत में ले लिया है आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '