Today Breaking News

गाजीपुर SP ने थानेदारों को दिए गुंडों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। एसपी ने सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। 
उन्होंने थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की प्रकृति और अपराधियों के बारे में जानकारी ली। महिला संबंधी अपराधों, टॉप-10 अपराधियों, गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इनमें साक्ष्य संकलन के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाना, कंट्रोल रूम स्थापित करना और पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत करना शामिल है। साथ ही पुलिस पेंशनरों की मीटिंग, जनसुनवाई, आईजीआरएस और ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की समीक्षा भी की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '