नई दिल्ली और सहरसा के बीच वाया ग़ाज़ीपुर चलेगी द्विसाप्ताहिक ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-सहरसा के बीच द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा होते हुए चलेगी।
ट्रेन संख्या 04058 नई दिल्ली से 20 मई से 11 जुलाई तक मंगलवार और शुक्रवार को रात 7:30 बजे चलेगी। यह अगले दिन सहरसा रात 7:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04057 सहरसा से 21 मई से 12 जुलाई तक बुधवार और शनिवार को रात 9:40 बजे चलेगी। यह अगले दिन नई दिल्ली रात 11:30 बजे पहुंचेगी।
इस रूट पर ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी शामिल हैं। ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। इनमें साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और एसएलआर के 2 कोच शामिल हैं। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 16 फेरे लगाएगी।