जौनपुर में गो-तस्करों का हमला: पुलिस चेकिंग के दौरान सिपाही की मौत, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर, 2 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले में गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई। 17 मई 2025 की रात चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर चेकिंग के दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को मार गिराया, जबकि दो को घायल अवस्था में पकड़ लिया।
चंदवक पुलिस टीम, थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में, 17 मई की रात करीब 12 बजे खुज्झी मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी आजमगढ़ की ओर से आ रहे गो-तस्करों ने पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश पर हेड कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना पास के होटल के CCTV में कैद हो गई। घायल सिपाही को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां 12:46 बजे उनकी मौत हो गई।
![]() |
तस्वीर हेड कॉन्स्टेबल दुर्गेश सिंह की है। |
24 किमी पीछा, मुठभेड़ में तस्कर ढेर
घटना के बाद SOG और अन्य थानों की पुलिस ने तस्करों का पीछा शुरू किया। तस्करों ने पिकअप छोड़कर दो बाइकों से भागने की कोशिश की। 24 किमी के पीछा के बाद पुलिस ने उन्हें वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के सतमिश्रा गांव में घेर लिया। खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सलमान (मुथरापुर कोटवा, जलालपुर, जौनपुर) मारा गया। नरेंद्र यादव (रमना चौबेपुर, वाराणसी) और गोलू यादव (टड़िया, अलीनगर, चंदौली) को पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
15 मई की घटना से बढ़ी सख्ती
15 मई की रात जलालपुर थाना की पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह पर भी पशु तस्करों ने पिकअप से टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इसके बाद जौनपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया था, जिसके दौरान यह घटना हुई।
जौनपुर में गो-तस्करी पर पुलिस की नकेल
जौनपुर पुलिस गो-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को और मजबूत किया है।