गाजीपुर में अधिवक्ता के घर से 25 लाख की चोरी, पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कर रही इनकार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली के सोनहरियां गांव की रहने वाली अधिवक्ता रूमी राय ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डीआईजी वाराणसी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पुलिस एक हफ्ते से उनके घर में 25 लाख की हुई चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
रूमी राय के अनुसार 7 मई को सुबह 8 बजे उन्हें पड़ोसियों से फोन आया। कुछ लोग उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे। 112 पर तुरंत सूचना दी गई। अगले दिन जब वह घर पहुंचीं तो वहां का सारा सामान गायब था।
चोरी हुए सामान में एक छोटा ट्रैक्टर, एक स्कूटी और दो मोटर शामिल हैं। इसके अलावा गैस सिलेंडर, बर्तन, 10 बोरी गेहूं और 6 बोरी सरसों भी ले जाई गई। उनकी मां के सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी हो गए। कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
रूमी का आरोप है कि 8 मई को थाने में सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे पुलिस उन पर सुलह के लिए दबाव बना रही है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता और भाई की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि चोरी का आरोप गलत है। उनके अनुसार यह पारिवारिक विवाद का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।