गाजीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, 8 का मौके पर समाधान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 67 पंजीकृत शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बिना पंजीकरण के भी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
डीएम और एसपी की उपस्थिति की जानकारी पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग तहसील पहुंचे। अधिकांश लोग एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी के बजाय डीएम-एसपी से मिलने का इंतजार करते रहे। दोपहर 12 बजे पहुंचे दोनों अधिकारी डेढ़ घंटे तक जनता की समस्याएं सुनने के बाद वापस लौट गए।
जाने से पहले डीएम ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को धारा 24 की कार्रवाई के बाद पत्थर उखाड़ने वालों के खिलाफ धारा 447 के तहत एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी को राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम को टीम बनाकर वाद निस्तारण का निर्देश दिया। अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अगली बार वाद निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।