Today Breaking News

गाजीपुर में राजस्व विभाग की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खनन माफिया तहसील प्रशासन और पुलिस की कथित मिलीभगत से जेसीबी मशीनों से रात में मिट्टी का खनन कर रहे हैं।
नवली, रेवतीपुर, उसिया, दिलदारनगर, गहमर, सायर और भदौरा क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रालियों से रात में मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। इस मिट्टी को निजी निर्माण कार्यों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।

स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को कई बार शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी माफिया से मिले हुए हैं। इस अवैध खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
 
 '