Today Breaking News

दलित महिला ने कर्ज लेकर लेखपाल को घूस में दिए 35 हजार, SDM ने सस्पेंड किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज में आदिवासी महिला से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाला लेखपाल गुरुवार शाम सस्पेंड कर दिया गया। महिला ने कर्ज लेकर लेखपाल को रिश्वत की रकम दी थी।
महिला ने लेखपाल से कहा- साहब पैसे ले लिए हैं, पैमाइश हो जाएगी न।
घूस लेने के बाद भी आरोपी लेखपाल महिला के नाम जमीन नहीं कर रहा था। पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो धमका रहा था। वीडियो सामने आने के बाद SDM ने लेखपाल पर कार्रवाई की है। मामला करछना तहसील के खाईं गांव का है।

गांव का दबंग काट लेता है फसल खाईं गांव की रहने वाली दलित महिला संतोष देवी पत्नी बच्चू लाल भूमिहीन थीं। 2005 में योगी सरकार ने उन्हें पट्‌टे में 8 बिस्वा जमीन दी है।

संतोष देवी ने बताया- उनकी जमीन पर जो फसल होती है, उसे दबंग सुधीर पांडेय काट ले जाते हैं। जबकि जमीन सरकार ने हमें पट्टे पर दे रखी है। खतौनी में भी हमारे पति बच्चू लाल का नाम चढ़ा हुआ है।

जब हमने फसल काटने का विरोध किया, तब मुझे मारने-पीटने की धमकी दी गई। फिर मैंने 19 अप्रैल को तहसील दिवस में शिकायत की। एसडीएम ने लेखपाल विपिन कुमार को जांच के लिए भेजा और पैमाइश का आदेश दिया। लेकिन, लेखपाल भी सुधीर पांडेय से मिला हुआ है। इसलिए उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

लेखपाल बोला- पैमाइश करवानी है तो 50 हजार लगेगा संतोष ने बताया, जब लेखपाल से पैमाइश न करने का कारण पूछा तो वह बोले- कुछ खर्चा पानी दोगे। बिना खर्चा पानी के कोई काम नहीं होता। फिर मैंने पूछा कि कितने रुपए चाहिए। उसने 50 हजार रुपए मांगे। मैंने कहा- साहब हम गरीब हैं, इतने पैसे तो मेरे पास नहीं है। मजदूरी करके भी इतना जमा नहीं कर पाएंगे।
संतोष देवी ने बताया- दबंग उसके खेत से फसल काट ले जाता है, विरोध करती हूं तो मारपीट करता है।
लेखपाल ने कहा- अगर पैमाइश करानी है तो 35 हजार रुपए दे दो। इससे एक रुपया भी कम नहीं लूंगा। संतोष देवी ने बताया- मैंने गांव के ही किसान अनिल मिश्रा से 35000 रुपए का कर्ज लिया। फिर यह रुपया लेखपाल को दे दिया।

लेखपाल ने महिला को धमकी दी, सस्पेंड हुआ इसके बाद भी लेखपाल ने जमीन की पैमाइश नहीं कराई। पैसा भी वापस नहीं किया। उसने मुझे कार्रवाई की धमकी दी। बोला- मुझे और मेरे पति को जेल भिजवा देगा। मैं और मेरे पति बच्चू लाल लगातार एसडीएम कार्यालय और थाने का चक्कर लगा रहे हैं। मगर मेरी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं है।

संतोष देवी ने बताया- तीन बेटी और चार बेटे हैं। सभी मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।

SDM बोले- महिला की मदद की जाएगी

एसडीएम करछना तपन मिश्रा ने बताया-
लेखपाल विपिन कुमार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की जांच कराई गई है। जांच के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला की मदद की जाएगी।

 
 '