गाजीपुर में पूजा से लौट रहे व्यक्ति के सिर पर ईंट से हमला, आरोपी फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सिहानी गांव में एक व्यक्ति को रास्ता मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित गर्जन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गर्जन पूजा करके घर लौट रहे थे।
रास्ते में हासिम धोबी कुछ लोगों के साथ खड़ा था। गर्जन ने उन्हें रास्ता छोड़ने को कहा। अन्य लोग तो हट गए, लेकिन हासिम धोबी वहीं खड़ा रहा।
हासिम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने ईंट उठाकर गर्जन के सिर पर दे मारी। इससे गर्जन के सिर में चोट आई। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हासिम धोबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।