गाजीपुर में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध तमंचा बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बखरियाडीह बांध चौराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।
करीमुद्दीनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र कुमार बारवार के अनुसार, उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र कौशिक अपनी टीम के साथ दुबिहा बाजार में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बखरियाडीह बांध चौराहे पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल, निवासी हरदासपुर और उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव, निवासी गोविन्दपुर शामिल हैं। दोनों करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
तलाशी के दौरान उमेश यादव के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।