Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हुसैनाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर 750 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 15 मई 2025 को हुसैनाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अन्टू कुमार सिंह (36) के रूप में हुई, जो बिहार के बक्सर जिले के मुटार थाना क्षेत्र के फफदर बेस गांव का निवासी है। 
750 ग्राम अवैध गांजा बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के निर्देशन में की गई। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम में हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रवि राय और कांस्टेबल पप्पू कुमार शामिल थे। 

कानूनी कार्रवाई शुरू
दिलदारनगर थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। 

गाजीपुर में नशे के खिलाफ सख्ती
गाजीपुर पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हुसैनाबाद रेलवे क्रॉसिंग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है।
 
 '