Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक के पास पलटा गेहूं लदा ट्रैक्टर, पटरी पर गिरी बोरियां

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के सरहुला मार्ग पर गेहूं लदा ट्रैक्टर पलटा, ताड़ीघाट पैसेंजर 22 मिनट लेट यात्री हुए परेशान। किलोमीटर संख्या 710/12 के पास एक बड़ी घटना सामने आई।
रेल पटरी के निकट गेहूं से भरा ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना के कारण ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को नगसर स्टेशन के आगे रोकना पड़ा।

ट्रेन के गार्ड ने तुरंत वॉकी-टॉकी से दिलदारनगर स्टेशन को घटना की सूचना दी। स्टेशन प्रशासन ने रेल पथ विभाग और आरपीएफ को अलर्ट किया। स्थानीय ग्रामीणों ने पटरी पर गिरी गेहूं की बोरियों को हटाने में मदद की।

आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार, ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉली को पटरी के पास से हटाया गया। करीब 22 मिनट की देरी के बाद पैसेंजर ट्रेन को आगे जाने की अनुमति मिली। इस घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
 
 '