गाजीपुर में जिला उद्योग बंधु की हुई बैठक, हमीद सेतु की लाइटें 3 दिन में ठीक करने का निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवेश मित्र के तहत विभिन्न विभागों की अनुमतियों और लाइसेंस की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने वीर अब्दुल शहीद सेतु की खराब लाइटों के मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने एनएचएआई को 3 दिन के भीतर सभी लाइटें ठीक करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगली बैठक तक समस्या नहीं सुलझी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने नंदगंज बाजार में यातायात जाम की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम और सीओ को व्यापार मंडल के साथ बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया।
मुगलानीचक में जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका परिषद ने 15.39 लाख रुपये की योजना तैयार की है। बुजुर्गा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से माधव सरस्वती विद्या मंदिर तक आरसीसी नाला बनाया जाएगा। इस कार्य को जून के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर एक अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। यह नोडल अधिकारी सभी अधिशासी अभियंताओं से जानकारी एकत्र कर बैठक में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी को निष्प्रयोज्य टेलीफोन खंभों को हटाने की कार्रवाई में देरी पर भी निर्देश जारी किए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में विधायक सदर जैकिशुन साहू, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद मौजूद रहे। इसके अलावा परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य भी उपस्थित थे। लघु उद्योग भारती के संरक्षक श्रीप्रकाश केशरी उर्फ गुड्डू केशरी, आईआईए वाराणसी मंडल के वाइस चेयरमैन बशिष्ट सिंह यादव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य उद्यमी भी बैठक में शामिल हुए।