गाजीपुर में अंधऊ एयरपोर्ट के पास पेड़ से लटकता मिला शव, शिनाख्त की कोशिश में लगी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में अंधऊ हवाई अड्डे के पास जामुन के पेड़ से एक युवक का शव बरामद हुआ। गाजीपुर-जंगीपुर मार्ग पर स्थित हवाई पट्टी के नजदीक यह शव मिला। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
![]() |
पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की। |
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक पैंट और शर्ट पहने हुए हैं। मोबाइल और एक छोटा बैग बरामद हुआ है, जिसके जरिए पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।
![]() |
शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। |
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 32 साल है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।