Today Breaking News

गाजीपुर में मानसिक रूप से बीमार युवती पर क्रूर हमला, अज्ञात ने फेंका गर्म पानी, शरीर पर पड़े फफोले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के तहसील तिराहे पर सोमवार की देर रात एक मानसिक रूप से बीमार युवती पर हमला हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती पर गर्म पानी फेंक दिया। इस हमले से युवती के शरीर पर कई जगह फफोले पड़ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती सहाबलपुर गांव की रहने वाली है। वह पिछले कई सालों से कासिमाबाद क्षेत्र में घूमती रहती है। घटना के समय वह तहसील तिराहे के पास थी। आसपास के लोगों ने युवती की हालत देखी तो उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों ने विरोध जताया। उन्होंने कासिमाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि मामले की शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द पहचान करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
 '