बनारस एयरपोर्ट रनवे पर बिगड़ा एयर इंडिया के विमान का संतुलन, हादसा टला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार शाम दिल्ली से वाराणसी आ रहा एयर इंडिया का विमान असंतुलित हो गया। रनवे पर लैंडिंग टच होते फ्लाइट एक ओर झुकने लगा। इससे यात्री घबरा गए और चीख पुकार मच गई।
दूसरे टच से पहले ही पायलट ने लीवर खींचकर उसे ऊपर उठा लिया और रनवे से विमान टेकआफ करा दिया। इसके बाद एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया और फिर री-लैंडिंग कराई। हालांकि लैंडिंग सेफ रही और सकुशल सभी को उतारा गया।
सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरी थी और निर्धारित समयानुसार दोपहर 3 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। लैंडिंग के समय संतुलन गड़बड़ाने के कारण पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को दोबारा आसमान में उठा लिया।
करीब 20 से 25 मिनट के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा। अचानक टेकऑफ और दोबारा लैंडिंग की स्थिति से विमान में सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई, यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन सुरक्षित उतरने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
विमान के सुरक्षित लैंड होने के करीब 40 मिनट बाद, यानी 3:40 बजे फ्लाइट ने दिल्ली के लिए वापसी उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने जानकारी दी कि लैंडिंग के समय विमान का संतुलन बिगड़ गया था, जिस कारण पायलट ने दोबारा टेकऑफ कर विमान को सुरक्षित लैंड कराया, सभी यात्री सुरक्षित हैं।