गाजीपुर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट, 21 मई तक येलो अलर्ट जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जिले में कई क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हुई। इससे तापमान गिरकर 35 डिग्री तक पहुंच गया। गाजीपुर शहर, जंगीपुर और मरदह समेत कई क्षेत्रों में दिनभर मौसम का मिजाज बदलता रहा। कभी धूप खिली तो कभी बादल छाए रहे। पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट से लोगों को राहत मिली है।
मौसम विभाग ने 20 मई से 21 मई तक जिले में आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेज धूप और लू चल सकती है। आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है। तीखी धूप के कारण तापमान में और वृद्धि हो सकती है।