गाजीपुर में दूध विक्रेता को नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक दूध विक्रेता पर नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। घटना मंगलवार को खेमपुर काली माता मंदिर के पास हुई।
पीड़ित की पहचान कृतसिंहपुर गांव के बृजेश यादव के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह जखनियां बाजार दूध लेकर जा रहे थे। मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे पांच नकाबपोश युवकों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में बृजेश यादव लहूलुहान हो गए।
बृजेश यादव किसी तरह भुड़कुड़ा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने दो नामजद और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।