Today Breaking News

हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर बोले- चपरासी के लिए हाईस्कूल जरूरी, मंत्री के लिए कोई योग्यता नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने मंत्री पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि चपरासी के लिए हाई स्कूल पास होना जरूरी है, लेकिन कैबिनेट मंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं मांगी जाती।
यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा महिला कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए विवादित बयान के संदर्भ में आई है।

महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने राष्ट्र सुरक्षा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म पूजा-पाठ से बड़ा है। उनका मानना है कि राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तो मठ-मंदिर भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार उन्हें बुलाए तो वे पाकिस्तान सीमा पर जाने को तैयार हैं। वे तिरंगे में लिपटकर ही वापस आएंगे।

महामंडलेश्वर ने आतंकवाद पर चिंता जताते हुए कहा कि आतंकवादियों का खात्मा ही इस समस्या का समाधान है। उन्होंने इस कार्य में भी अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई।
 
 '