Today Breaking News

गाजीपुर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट, संदिग्धों की ली तलाशी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर जिले के सभी थानाक्षेत्रो में पुलिस ने पैदल गश्त की।
बीती देर शाम पुलिस ने प्रमुख बाजारों, चौराहों और मुख्य मार्गों पर गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से बातचीत कर जनपद की शांति और सुरक्षा के बारे में फीडबैक लिया। सभी थानों द्वारा पैदल गश्त किए जाने से कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।

कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स द्वारा जगह जगह पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत रखना और अपराध पर नियंत्रण रखना था। एक साथ सभी थानों द्वारा की गई इस कार्रवाई से कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।
 
 '