राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिलदारनगर को मिलेंगी नई सुविधाएं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया निरीक्षण - Dildarnagar News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर (Dildarnagar News) स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जल्द ही कई नई सुविधाएं जुड़ेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) भास्कर मिश्रा ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह भी मौजूद रहे।
विद्यालय में बाउंड्री वॉल का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इस कार्य के लिए शासन से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। विद्यालय में इंटरलॉकिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सिटी लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी।
विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि गहमर और जमानिया में भी बालिका विद्यालय में सुधार कार्य चल रहा है। उन्होंने DIOS को पुराने जर्जर भवन को तोड़ने का सुझाव दिया। साथ ही विद्यालय की बाउंड्री वॉल के चारों तरफ हरा वृक्ष लगाने का प्रस्ताव भी रखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, लक्ष्मण शर्मा, उमेश वर्मा, कक्कू सिंह, अजीत गुप्ता, अनिल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।