Today Breaking News

मां ने बेटे और उसकी प्रेमिका को पीटा, बोली- मेरे बेटे को फंसाया; चप्पल मारे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में एक मां ने अपने बेटे को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। फिर बेटे को बीच सड़क दबोचकर चप्पलों से जमकर पीटा। इसके बाद लड़की की भी पिटाई लगाई। उसके बाल खींचकर सड़क पर घुमाया। मां बोली- मेरे बेटे को एक साल से फंसाकर घुमा रही है। इसने काला जादू कर दिया है। पूरा मामला गुजैनी के राम गोपाल चौराहे की है।
शुक्रवार को मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने दबोचकर लड़के को पीटा तो प्रेमिका वहां से जाने की बजाए प्रेमी को बचाने के लिए पब्लिक से भिड़ गई। सूचना पर गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। करीब आधे घंटे से ज्यादा देरी तक चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया- गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहा पर एक महिला ने अपने बेटे को उसकी प्रेमिका पकड़ लिया था। यहां उसने दोनों के साथ मारपीट की। ये सब देख वहां पब्लिक जमा हो गई। पब्लिक ने भी युवक से मारपीट की है।

पब्लिक की सूचना पर गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पनकी निवासी शिवकरन का बेटा रोहित शुक्रवार शाम को रामगोपाल चौराहा पर चाऊमीन खा रहा था। इस दौरान रोहित की मां सुशीला और पिता शिवकरन मौके पर आ गए। दंपति ने अपने लड़के रोहित तथा उसकी महिला मित्र के साथ मारपीट करने लगे। प्रकरण में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया गया है और अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '